सांसद रीता जोशी ने की ''सांसद खेल स्पर्धा'' के तैयारियों की बैठक
‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ कार्यक्रम 16 से 27 नवम्बर के मध्य
प्रयागराज, 10 नवम्बर । सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को संगम सभागार में 16 से 27 नवम्बर के मध्य होने वाले सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
सांसद ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत से एक टीम रहेगी। हर ब्लॉकों पर न्याय पंचायतवार टीमों का गठन किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी इसके नोडल होंगे तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी इसके सदस्य के रूप में रहेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को टीमें तैयार किये जाने का निर्देश दिया है। कोविड-19 के प्रोटेक्शन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया है। कार्यक्रम ग्राम-वार्ड स्तर, ब्लाॅक स्तर एवं लोक सभा स्तर पर प्रतियोगिताओं का समापन-पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जायेगा। सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूर्ण अवसर प्रदान हो सके।
बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम स्तर, ब्लाॅक स्तर तथा जनपद स्तर पर किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 7 खेल निर्धारित किये गये हैं। जिसमें एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, कुश्ती, फुटबाल तथा वॉलीबाल खेल है। जिसमें किसी एक खेल का चयन करने का प्रावधान है। बैठक में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए खेल के रूप में कबड्डी खेल का चयन किया गया है। बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक सिन्हा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित टीमों के कोच आदि उपस्थित रहे।