सांसद रीता बहुगुणा एवं मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बीपीसीएल के संदर्भ में सीएम योगी से मिलकर विस्तृत चर्चा की

सांसद रीता बहुगुणा एवं मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बीपीसीएल के संदर्भ में सीएम योगी से मिलकर विस्तृत चर्चा की

सांसद रीता बहुगुणा एवं मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बीपीसीएल के संदर्भ में सीएम योगी से मिलकर विस्तृत चर्चा की

इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के भारी उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बीपीसीएल नैनी प्रयागराज के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विस्तृत चर्चा की।
प्रयागराज।
इलाहाबाद सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी एवं उत्तर प्रदेश के भारी उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने संयुक्त रूप से बीपीसीएल नैनी प्रयागराज के संदर्भ में सीएम योगी से मिल कर विस्तृत वार्ता की।

प्रोफेसर जोशी ने सीएम योगी  व मंत्री के समक्ष बीपीसीएल के कर्मचारी यूनियन के द्वारा दिए गए प्रत्यावेदन को विस्तार से प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश सरकार के भारी उद्योग मंत्री ने भी सीएम योगी को बताया एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में उनसे मिला और एक ज्ञापन सौंपा था।
सीएम योगी ने दोनों जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और कहां कि कोरोना काल के दौरान उन्हों ने बीपीसीएल कंपनी को ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने का कार्य दिया था परंतु किन्ही कारणों से वो कार्य आगे नहीं बढ़ पाया।सीएम योगी ने मंत्री  को निर्देशित किया की वे और सांसद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत से वार्ता कर एक प्रस्तुति उनके समक्ष रखें। उन्होंने आश्वासन दिया की प्रस्तुति के साथ जो प्रस्ताव वे देंगे उस पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।जिस पर इसमें आगे विचार किया जा सके। निर्णय हुआ की आगामी 6-7 दिनों के अंदर दिल्ली में केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्री एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावनाओं को तलाशा जाएगा एवं इन संभावनाओं को प्रस्तुति के माध्यम से सीएम योगी के समक्ष रखा जाएगा ।रीता जोशी ने कहा कि वैसे तो  बात  बहुत आगे बढ़ चुकी है फिर भी आशा की किरण है। आगामी 10 दिनों में यह समक्ष आएगा कि  इस कंपनी का भविष्य क्या होगा को बचाया जा सके एवं कंपनी के भविष्य का निर्धारण होगा ।