लखनऊ : अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें घंटों लेट
लखनऊ : अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें घंटों लेट
लखनऊ, 18 जून । अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को सद्भावना एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट हैं। इससे यात्री परेशान हैं।
रेलवे की सूचना के मुताबिक, गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 06:30 घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस 07 घंटे, हावड़ा-अमृतसर मेल 08 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 05 घंटे, अमृतसर हावड़ा मेल 04:30 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 03:30 घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस 04:30 घंटे, बाघ एक्सप्रेस 04 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 03:30 घंटे, सप्तक्रांति एक्सप्रेस 05 घंटे और आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस 03:30 घंटे लेट हैं।
लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन के चलते लम्बी दूरी की ट्रेनें चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर कई घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। इसमें बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों का बहुत बुरा हाल रहा है। इससे यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।