लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की सभी सीटों पर 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की सभी सीटों पर 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की सभी सीटों पर 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान

देहरादून,19 अप्रैल । 18वीं लोकसभा के चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात से बजे मतदान शांतिपूर्ण शुरू हो गया। राज्य की पांच सीटों पर मतदान शुरू होने के साथ मतदाताओं में उत्साह दिखा और सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के पांचों लोकसभा सीटों पर 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता भाजपा-कांग्रेस सहित कुल 55 उम्मीदवारों का किस्मत आज तय करेंगे। आयोग ने इस बार पिछली बार से मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह 07 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान चलेगा। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह हम सबका कर्तव्य और दायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी निभाएं।

उन्होंने बतायाकि राज्य के 11,723 मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए 55 हजार से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। बनाए गए हैं। राज्य के 5,892 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है। चुनाव आयोग और सभी जिलों के आरओ भी मतदान प्रक्रिया लाइव देख सकेंगे। मतदान के दौरान कई केंद्रों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

राज्य के गढ़वाल मंडल की टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल की सुरक्षित अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। हरिद्वार संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं और टिहरी में 11,गढ़वाल 13, नैनीताल 10,अल्मोड़ा 07 सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। देहरादून जिलाधिकारी सोनिक राजपुर रोड पर मतदान किया। इस दौरान वो मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

सबसे अधिक मतदान हरिद्वार में

उत्तराखंड राज्य में सुबह 11 बजे तक 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा सीट की बात करें तो अल्मोड़ा में 22.21 प्रतिशत, पौड़ी 23.43 में 9.46 प्रतिशत, नैनीताल-उधमसिंह नगर में 26.46 प्रतिशत, हरिद्वार में 26.47 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 23.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 प्रतिशत रहा।

35 बैलेट, 40 कंट्रोल यूनिट और 70 बूथों पर वीवीपैट बदली

लोकसभा चुनाव सकुशल कराने को लेकर चुनाव आयोग सतर्क दृष्टि के साथ अलर्ट मोड पर है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 35 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवीपैट बदली गई है।