पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहा खूंटी जिला
पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहा खूंटी जिला

खूंटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले कें खिलाफ गुरुवार को खूंटी जिला स्वतःस्फूर्त बंद रहा।
पाकिस्तान के आतंकियों की ओर से 26 सैलानियों की हत्या को लेकर खूंटी जिले के लोगों में भारी आक्रोश है। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है।
आतंकी हमले को लेकर लोगों में किस प्रकार उबाल है,उसका अनुमान सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि बंद को सफल बनाने कें लिए किसी को सड़कों पर उतरना नहीं पड़ा। हालांकि कि भाजपा, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह में लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील करते दिखे। हमले के विरोध में खूंटी जिले की सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद हैं।
आतंकी हमले के खिलाफ कई जगहों पर बुधवार की शाम को मशाल जुलूस और आक्रोश रैली निकाल कर बंद को समर्थन देने की अपील की गई थी।