काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह,शिवमय हुई नगरी
महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बारात शोभयात्रा देख श्रद्धालु आह्लादित
वाराणसी,11 दिसम्बर । श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह के पहले ही काशी नगरी शिवमय हो गई है। शनिवार दोपहर में मैदागिन चौराहे से ड़ेढ़सी के पुल तक भव्य शिव बारात शोेभायात्रा निकाली गई तो पूरा क्षेत्र 'हर—हर महादेव' के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।
काशीपुराधिपति की महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिवबारात शोभायात्रा धाम के लोकार्पण समारोह पर निकली तो शहरी और पर्यटक स्वत:इसमें शामिल होने लगे। बारात शोभायात्रा प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी और संस्कृति विभाग की पहल पर निकाली गई। शोभायात्रा में तिरंगा लहराते भारत माता की प्रतीक बनी बालिका, शिव तांडव और श्रीराधा-कृष्ण की झांकी राहगीरों में आकर्षण का केन्द्र रही।
दारानगर शिव बरात समिति,संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई शिवबारात शोभायात्रा में दवा विक्रेता समिति सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी दिव्य काशी, भव्य काशी का माहौल बनाने में सहभाग किया। बारात में शंख-डमरू, शहनाई और ढोल तासा की धुन पर नगरवासी शिव के गण भूत-पिशाच, सर्प, बंदर, भालू आदि का वेश धारण कर बाबा की बारात में शामिल हुए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान और महामंत्री दिलीप सिंह ने बताया कि इस भव्य शोभायात्रा में देश की 11 नदियों का जल भी शामिल किया गया था। शोभायात्रा में श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी ,श्री श्याम मंडल की ओर से 21 ध्वजा, मार्ग सफाई और जल छिड़काव दल, हिंदू इको सिस्टम, स्वेदशी जागरण मंच, पन्ना धाय स्मृति सेवा न्यास, कुटुंब प्रबोधन, धाम का कटआउट, शिवलिंग हाटकेश्वर महादेव, डमरू दल , बैंड, मुन्ना बैंड, मोनू का ढोल, डीजे, लालजी (भूत के स्वरूप में), मिकी माउस, जादूगर (बैल गाड़ी), लाग (ट्राली), रानी लक्ष्मीबाई (घोड़े), शिव तांडव की झांकी की प्रस्तुति , राधा कृष्ण का प्रतिरूप, डांडिया, श्वेतांबर जैन समाज ललित मंडली, राजस्थानी घोड़ा नृत्य, पांच तरह के रथ सहित अन्य झांकियां भी शामिल रहीं।