कानपुर दोहरे हत्याकांड: करोड़ों की सम्पति पाने के बाद कोमल प्रेमी से करने वाली थी शादी
पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया हत्या का खुलासा, गोद ली हुई बेटी गिरफ्तार
कानपुर, 06 जुलाई । बर्रा दो में सोमवार को हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि गोद ली हुई बेटी कोमल ने करोड़ों की सम्पत्ति को हथियाने के लिए किया था। पुलिस पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि वह माता-पिता और भाई की हत्या कर उसका आरोप भाई के ससुरालियों पर लगाना चाहती थी। क्योंकि उसके भाई का उसकी पत्नी और ससुरालियों से अनबन चल रही है। तीनों की हत्या के बाद वह करोड़ों की सम्पत्ति की मालकिन बनती और मोहल्ले के ही रहने वाले प्रेमी से शादी कर रहीशों की जिदंगी जीती। प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता और भाई की हत्या की साजिश रची। जिसमें वह एक में तो सफल रही लेकिन दूसरे में असफल हो गई, क्योंकि भाई को जो नशीला जूस दिया था उसको पीने के बाद उसे उल्टी हो गई थी। पुलिस के अधिकारी कुछ ही देर में प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।
बर्रा दो ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी मुन्ना लाल उत्तम (65) और उनकी पत्नी राजदेवी (61) की हत्या सोमवार की रात हो गई थी। हत्या के बाद खुलासे में जुटी पुलिस को जो तथ्य सामने आये उससे पुलिस ही नहीं सभी हतप्रद हो गये। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस बेटी कोमल को गोद लेकर पाला पोसा और शादी करने की तैयारी में दंपति थे उसी ने प्रेमी रोहित उत्तम के साथ गला रेतकर हत्या कर देगी। लेकिन यही सच है, यह अलग बात है कि बहन के विश्वास में भाई विपिन उत्तम ने अपने ससुराल वालों को हत्याकांड में नामजद एफआईआर कराई है।
प्रेमी के कांप गये थे हाथ
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बुधवार को बताया कि हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बेटी कोमल ने ही इलाके में रहने वाले अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि कोमल ने रात में माता-पिता और भाई विपिन को नशीला जूस पिला दिया था। देर रात 12:54 बजे प्रेमी घर के भीतर दाखिल हुआ। दोनों ने आगे वाले कमरे में सो रहे पिता की गर्दन चापड़ से रेती। खून की धार और मुन्ना लाल को तड़पता देख रोहित बदहवास हो गया। इसके बाद कोमल ने उससे चापड़ छीन लिया और पिता की पूरी गर्दन रेत दी। इसके बाद मां को प्रेमी के साथ खींचकर आगे वाले कमरे में लाई और उनकी भी गर्दन काट डाली। जबकि रोहित के हाथ-पांव कांपने लगे थे। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। करीब सवा घंटे में डबल मर्डर करने के बाद रोहित करीब 2:15 बजे वहां से निकल गया।
करोड़ों की प्रॉपर्टी बनी हत्या की वजह
मुन्नालाल उत्तम गन फैक्ट्री से सेवानिवृत्त था और उसके पास बर्रा दो वाले मकान के अलावा शहर में ही उसके करोड़ों के प्लाट और मकान है। इसके साथ ही सरसौल के प्रेमपुर गांव में भी खेती थी। मुन्नालाल के बेटे विपिन उत्तम का पत्नी से विवाद चल रहा है, इसका भी बेटी फायदा उठाना चाहती थी। इसी के चलते बेटे ने प्रथम दृष्टतया ससुराल वालों पर शक हुआ और उन पर नामजद एफआईआर भी दर्ज करा दी। कोमल को लगा कि तीनों की हत्या के बाद वह अपने प्रेमी के साथ शादी कर लेगी। इसके बाद करोड़ों की प्रॉपर्टी पर प्रेमी के साथ राज करेगी।
तीनों को था मारने का प्लान
डीसीपी क्राइम ने बताया कि कोमल ने पूछताछ में बताया कि प्रेमी रोहित के साथ प्लान किया गया था कि माता पिता के साथ भाई को भी फांसी पर लटकाकर आत्महत्या दिखा देंगे। लेकिन प्लान इसलिए भाई वाला फेल हो गया कि भाई को शाम को जो नशीला जूस दिया गया था उससे उसको उल्टी हो गई थी। इससे वह बेहोश नहीं हुआ सिर्फ उसको नशा ही था। भाई के बेहोश न होने पर यह प्लान बना कि माता पिता की हत्या के बाद आरोप भाई के ससुरालियों पर लगा दिया जाएगा। इसमें कोमल सफल भी रही और भाई ने अपने ससुराल वालों पर एफआईआर भी दर्ज करा दी, क्योंकि भाई का ससुरालवालों से विवाद चल रहा था। अब ससुरालवालों का नाम हटाया जाएगा।
दंपति को थी बेटी की तमन्ना
डीसीपी क्राइम ने बताया कि जांच में सामने आया कि दंपति के पास इकलौता बेटा विपिन था और दंपति की तमन्ना थी कि एक बेटी भी हो। इसके चलते दंपति ने भाई रामकुमार की बेटी कोमल को गोद ले लिया और उसे पाल पोसकर उसकी शादी की तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि गोद ली हुई बेटी ही एक दिन पूरे परिवार के लिए काल बन जाएगी।