जावेद अख्तर ने 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर और परेश रावल की भूमिको को लेकर कहीं ये बात

जावेद अख्तर ने 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर और परेश रावल की भूमिको को लेकर कहीं ये बात

जावेद अख्तर ने 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर और परेश रावल की भूमिको को लेकर कहीं ये बात

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर कोई फिल्म एवं ऋषि कपूर के शानदार अभिनय की सराहना कर रहा है। इस बीच मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिये इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जावेद अख्तर ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा -'शर्माजी नमकीन देखी। फिल्म को काफी अच्छे से लिखा और निर्देशित किया गया है। आपके सबसे असामान्य और महान योगदान के लिए परेश रावल साहब का धन्यवाद। मेरे दोस्त चिंटू, यह आपका आखिरी शो है। आपने इस फिल्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। मुझे बताओ, क्यों हम सब तुम्हें हमेशा के लिए याद नहीं करेंगे।'

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर, परेश रावल, जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा , ईशा तलवार जैसे सितारों से सजी फिल्म शर्माजी नमकीन में ऋषि कपूर और परेश रावल एक ही किरदार निभा रहे हैं। दरअसल ऋषि कपूर का जब निधन हुआ तो वह इस फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर चुके थे, जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने ऋषि कपूर के किरदार के लिए परेश रावल को अप्रोच किया और उन्होंने हाँ कर दी।

फिल्म शर्माजी नमकीन की कहानी दिल्ली के बृज गोपाल शर्मा (ऋषि कपूर और परेश रावल) की कहानी है, जिसे उसकी कंपनी ने वीआरएस दे दिया है। बृज गोपाल शर्मा को खाली बैठना अखरता है। जिसके बाद वह एक महिला के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद कुकिंग को लेकर जुनूनी हो जाता है। हितेश भाटिया निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी शर्माजी नमकीन एक फुल फैमिली एंटरटेनर फिल्म है।