जौनपुर : बारिश का कहर से कच्चा मकान और दीवार गिरने से चार की मौत

जौनपुर : बारिश का कहर से कच्चा मकान और दीवार गिरने से चार की मौत

जौनपुर : बारिश का कहर से कच्चा मकान और दीवार गिरने से चार की मौत

जौनपुर,16 सितम्बर । जनपद में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है। दो अलग-अलग क्षेत्रों में बने कच्चा मकान और दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल है। घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है।

सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय खानी गांव में बुधवार रात हो रहें लगातार बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया, जिससे तीन की मौत हो गई, जबकि दो घायल है। सभी एक ही परिवार के है।

सरयखानी निवासी 38 वर्षीय भरतलाल जायसवाल अपनी पत्नी गुलाबो देवी (34) और अपनी पुत्री साक्षी (10) के साथ अपने मकान में सो रही थे। जबकि बगल में ही उनकी भाभी रेखा देवी (40) और उनकी भांजी काजल (18) सो रही थी। गुरुवार की सुबह तकरीबन चार बजे बारिश की वजह से उनका कच्चा मकान ढह गया और सभी मलबे में दब गये। दूसरे कमरे में सो रहे अन्य परिजन दौड़कर आए और मलबे से बाहर निकालकर इसकी सूचना थाने को दी। एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने भरतलाल, गुलाबो देवी, और साक्षी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रेखा देवी और काजल घायल हो गयी। इलाज के इनकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने बताया की पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ सिकरारा थाना क्षेत्र के सकल देल्हा गांव की यादव बस्ती में बुधवार को रात एक बजे के करीब लगातार बरसात से कच्चे मकान की दीवाल बगल रखे छप्पर पर गिर गयी। छप्पर के नीचे सो रही उर्मिला देवी उम्र (47) की मलबे में दबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि उर्मिला का पति रोजगार के लिए मुम्बई में रहता है जबकि वह अपने पांच बच्चों के साथ यहां रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।