इजराइल ने हमास के सैन्य प्रमुख दैफ को गाजा में किया ढेर, फलस्तीन को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका

इजराइल ने हमास के सैन्य प्रमुख दैफ को गाजा में किया ढेर, फलस्तीन को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका

इजराइल ने हमास के सैन्य प्रमुख दैफ को गाजा में किया ढेर, फलस्तीन को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका

यरुशलम, 2 अगस्त । इजराइल एक के बाद एक हमास पर हमले कर कमर तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में इजराइल ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गाजा पट्टी में हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख 59 वर्षीय मुहम्मद दैफ के मारे जाने का दावा किया है। इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में मिसाइल से हमला कर हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया को मार दिया था।

मुहम्मद दैफ ने ही याह्या सिनवार के साथ मिलकर इजराइल पर सात अक्टूबर, 2023 के हमले की साजिश रची थी और उसे अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उस हमले में 1,200 इजरायली मारे गए थे और उसके बाद इजराइल ने गाजा में युद्ध का एलान किया था। इस युद्ध में अभी तक करीब 40 हजार फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

इजराइली सेना ने बताया कि दैफ को गाजा के खान यूनिस शहर में 13 जुलाई को हवाई हमले में मारा गया। बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया की मिसाइल हमले में मौत हुई थी। इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक उसी पर है।

मुहम्मद दैफ के मारे जाने पर हमास ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। दैफ ही हमास का वह कमांडर था, जिसकी देखरेख में बीते 30 वर्षों में गाजा पट्टी में भूमिगत सुरंगों का जाल तैयार किया गया और लड़ाकों को घातक बम बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

इजराइली नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कई घटनाओं के लिए इजराइल को दशकों से मुहम्मद दैफ की तलाश थी। वह दशकों से इजराइल की हिट लिस्ट में था। दैफ को कई बार मारने की कोशिश हुई लेकिन वह हमेशा बच निकलता था।

इजराइली सेना ने कहा कि दैफ के मारे जाने की जब पुष्टि हो गई है तब सूचना को सार्वजनिक किया जा रहा है। गाजा के दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में हुए 13 जुलाई को हुए हवाई हमले में 90 से ज्यादा लोग मारे गए थे उनमें मुहम्मद दैफ भी शामिल था।

दैफ का पूरा नाम मुहम्मद दियाब अल-मासरी था और वह गाजा के एक शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ था, लेकिन हमास का सदस्य बनने के बाद उसके जीवन का ज्यादा समय सुरंगों में बीता था।

हानिया की मौत से एक दिन पहले मंगलवार को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर फुआद शुकर को मारा था। बुधवार को हिजबुल्ला के एक अन्य सीनियर कमांडर अबू निमाह नासेर के मारे जाने की चर्चा है। ईरान समर्थित हिजबुल्ला हमास के समर्थन में आठ अक्टूबर, 2023 से इजरायल पर हमले कर रहा है।