IFFCO में हुए हादसे में मृतक परिवार से मिलकर सांसद केसरी देवी ने पटेल शोक संवेदना प्रकट की
IFFCO में हुए हादसे में मृतक परिवार से मिलकर सांसद केसरी देवी ने पटेल शोक संवेदना प्रकट की
IFFCO में हुए हादसे जानकारी होने पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने फूलपुर इफको पहुँचकर वहां के अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली,घायल कर्मचारियों के इलाज व हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।इस अवसर पर विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल,जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार अश्वनी द्विवेदी, अनिरुद्ध सिंह पटेल,विजय पटेल,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि फूलपुर संयंत्र में अमोनिया व यूरिया निर्माण की दो-दो इकाइयां हैं। मंगलवार रात में नाइट शिफ्ट चल रही थी और रात करीब 11.30 बजे अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।
प्रयागराज के फूलपुर कस्बे के पास बने इफको प्लांट में आधी रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जब लोग सुकून की नींद में सोए थे, अमोनिया का रिसाव होने से दो अधिकारियों की मौत हो गई। कई लोग ऐसे हैं जो जहरीली गैस की चपेट में आ गए और फिलहाल उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
प्रयागराज से जौनपुर जाते समय फूलपुर रेलवे स्टेशन से करीब 3 किमी पहले बाईं तरफ इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) प्लांट स्थित है। यहां मंगलवार देर रात भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि प्लांट की यूरिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बचने का उपाय करते 14 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए।
कुछ ही देर में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभयनंदन को बचाया नहीं जा सका। सुबह 11 बजे तक मिले अपडेट के मुताबिक 12 लोगों का इलाज चल रहा है।