आईसीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
आईसीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
नई दिल्ली, 17 जुलाई । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।
आईसीएसई-2022 की 10वीं की परीक्षा में 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये हैं। इस साल कुल 2,31,063 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 125,635 लड़कों और 105,369 लड़कियों ने परीक्षा पास की है।लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक रहा है। लड़कों के 99.97 प्रतिशत के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 है।
पुणे की एक छात्र और उत्तर प्रदेश के तीन छात्रों ने टॉप किया है। सेंट मैरी स्कूल, पुणे की हरगुन कौर मथारू ने इस साल भारत में आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है। इस सूची में शेलिंग हाउस स्कूल कानपुर से अनिका गुप्ता, जीसस एंड मैरी स्कूल बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी और सीएमएस स्कूल लखनऊ से कनिष्क मित्तल का नाम शामिल है। इन सभी को 99.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। देशभर में इन चारों छात्रों ने पहली रैंक हासिल की है।
आईसीएसई के ऐसे छात्र जो कक्षा 10वीं की परीक्षा 2022 पास नहीं कर सके, वे पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। परिणाम घोषित होने के बाद से 23 जुलाई, 2022 तक रीचेकिंग विंडो सक्रिय रहेगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए प्रति विषय प्रति पेपर 1000 रुपये शुल्क होगा।