प्रयागराज के ऐतिहासिक ठठेरी बाजार में मान्यतानुसार हुई होली
प्रयागराज के ऐतिहासिक ठठेरी बाजार में मान्यतानुसार हुई होली
प्रयागराज, 20 मार्च । प्रयागराज में ठठेरी बाजार की ऐतिहासिक तीसरे दिन होली अपने पूरी मान्यताओं के साथ मनाई गई। ठठेरी बाजार उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ठठेरी बाजार नवयुवक संगठन की ऐतिहासिक होली के दिन रविवार को बुलडोजर बाबा की आरती उतारकर होली का विधिवत शुभारम्भ किया गया। होलियारों की टोली ने घूम-घूम कर रंग गुलाल खेला और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
शगुन के निदेशक मो.अकरम ने बताया कि पहले जब पीतल की पिचकारी का चलन हुआ करता था तो पूरे शहर में सिर्फ ठठेरी बाजार में ही पिचकारी मिलती थी और बनाया भी जाता था। रंग का भी मुख्य काम यही होता था, पूरे शहर को होली खेलवाने के बाद ठठेरी बाजार का व्यापारी वर्ग तीसरे दिन होली खेलता है। उसके उपरांत बाजार में जगह-जगह गणमान्य व्यापारियों द्वारा लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें मोहल्ले के साथ-साथ अन्य जगह से आए लोगों ने भी खाने पीने का आनंद लिया। महिलाएं रामेश्वर मार्केट में होली खेली, वहीं युवाओं ने डीजे के धुन पर नृत्य करते हुए त्यौहार का आनंद लिया। इसके बाद साइकिल की शव यात्रा उठाकर लोगों ने आनंद और मजा लिया। इसके साथ ही साथ दूल्हा-दुल्हन की बारात उठाई गई।
शगुन के निदेशक ने बताया कि यहां मान्यता है कि जिस भी कुंवारे की शादी ना हो रही उसको अगर दूल्हा बनाया जाता है तो अगले लग्न में उसकी निश्चित ही शादी हो जाती है। जिसके लिए आज के दिन बारात उठायी जाती है।
होली सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से संरक्षक सुशांत केसरवानी, अध्यक्ष आशीष केसरवानी, संयोजक रोहित कसेरा, जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, प्रशांत पांडेय, संजय रस्तोगी जानू कसेरा, गुड्डू कसेरा, संजय केसरवानी, रिशु केसरवानी, प्रतीक केसरवानी, अरविंद केसरवानी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान दोनों तरफ बैरिकेटिंग करके पुलिस लगाकर हिन्दू के साथ-साथ मुस्लिम दुकानदार भी होली खेलते हैं।