लखनऊ की सड़क पर उतर कर हिंदू महासभा ने इजराइल का किया समर्थन
लखनऊ की सड़क पर उतर कर हिंदू महासभा ने इजराइल का किया समर्थन
लखनऊ, 11 अक्टूबर । गाजा पट्टी पर इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों के बीच हिंदूवादी संगठनों से इजराइल के समर्थन में आवाज बुलंद होने लगी है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक समर्थन मार्च निकाला। इजराइल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकी संगठन हमास पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई को सही ठहराया है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुए इस समर्थन मार्च को अटल चौक स्थित पटेल प्रतिमा तक जाना था लेकिन पुलिस ने इसे बीच में ही रोक दिया। कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट होना पड़ेगा।
भारत सरकार को इजराइल के संकट की इस घड़ी में उसे सैन्य व संसाधनों से हर तरह की मदद करनी चाहिए। समर्थन मार्च के दौरान संगठन की ओर से केंद्र सरकार को संबोधित एक मांग पत्र भी मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अफसरों को सौंपा है।
समर्थन मार्च में सौरभ श्रीवास्तव, गौरव शुक्ल राष्ट्रवादी, आशुतोष स्नेहसागर मिश्र, मुदित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इजराइल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।