बस से टकराई तेज़ रफ्तार कार, पांच घायल

बस से टकराई तेज़ रफ्तार कार, पांच घायल

जलपाईगुड़ी, 27 अप्रैल (हि. स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए है। घायलों के नाम चालक तापस देवनाथ (40), फरीदुल हक (37), मोहम्मद बिलाल (34), मोहम्मद अब्दुल (38),

मोहम्मद इस्लाम (55) है। जिसमें कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना रविवार सुबह मालबाजार शहर के वार्ड नंबर एक के फायर ब्रिगेड संलग्न इलाके में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक बस सड़क के किनारे खड़ी थी। इस बीच बीरपाड़ा से चार यात्री को लेकर एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी कार सड़क पर लगे बैरिकेड से टकराकर अनियंत्रित होकर बस से भीड़ गई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा बस के नीचे जा घुसा। इस दुर्घटना में कार के चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर माल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।