ईश्वर शरण में दो दिवसीय छात्राओं का हीमोग्लोबीन परीक्षण शुरू
ईश्वर शरण में दो दिवसीय छात्राओं का हीमोग्लोबीन परीक्षण शुरू
प्रयागराज, 28 अगस्त । ईश्वर शरण पीजी कालेज द्वारा छात्राओं का दो दिवसीय हीमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम आज शुरू किया गया। प्राचार्य प्रो.आनंद शंकर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन उप्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के सुझाव के अनुपालन में किया जा रहा है। ताकि लड़कियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके और गवर्नर को इसकी विस्तृत आख्या भी प्रेषित की जायेगी।
प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उनके माध्यम से उनके परिवार व समाज को भी जागरूक करना है, ताकि हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने पर होने वाली परेशानियों से लोगों को बचाया व जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमन अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं के हीमोग्लोबिन परीक्षण परिणाम आने के बाद जिन छात्राओं का हीमोग्लोबिन कम पाया जाएगा उनके लिए एक चिकित्सीय परामर्श शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में लगभग 500 छात्राओं ने गूगल फार्म के माध्यम से अपना नामांकन किया था। शनिवार के कार्यक्रम में 278 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रक्त नमूना संग्रह के दौरान छात्राओं ने अंताक्षरी, लोकगीत एवं देशभक्ति के गानों आदि के माध्यम से समय व्यतीत किया। कार्यक्रम में डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ गरिमा मौर्या, डॉ वेदप्रकाश मिश्र, डॉ अरविंद कुमार मिश्र, डॉ उदय प्रताप सिंह तथा गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों में सुनील श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अभिषेक पांडेय, सूर्यबली, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, रवि आदि उपस्थित रहे। चिकित्सीय टीम में अभिषेक सावर्नी, मोहम्मद आमिर, अंकित कुमार पाल एवं प्रमोद यादव उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कालेज मुख्य कुलानुशासक डॉ मानसिंह ने किया।