मथुरा में पांचों विधान सभा में हेमा मालिनी ने शुरू से बढ़त बनाई, 1,46,008 वोटों से आगे

मथुरा में पांचों विधान सभा में हेमा मालिनी ने शुरू से बढ़त बनाई, 1,46,008 वोटों से आगे

मथुरा में पांचों विधान सभा में हेमा मालिनी ने शुरू से बढ़त बनाई, 1,46,008 वोटों से आगे

मथुरा, 04 जून । मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी प्रारंभ से बढ़त बनाए हुए हैं। पांच विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए आगे की ओर बढ़ रही है। भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब तक संसदीय क्षेत्र की मथुरा-वृंदावन, मांट, बलदेव, छाता, गोवर्धन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं और वह करीब डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रही हैं।

लोकसभा सीट पर अब तक हुई गिनती के मुताबिक हेमा मालिनी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश धनगर से 146008 वोटो से आगे चल रही है। हेमा मालिनी को 221104 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 75096 वोट, बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को 71674 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रताप को 3529 वोट हासिल हुए हैं। फिलहाल वोटों की मतगणना जारी है। वहीं जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय मतगणना स्थल पर निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। उनका कहना है कि शांतिपूर्ण मतगणना जारी है, पर्याप्त पुलिसबल तैनात है जो सुरक्षा की दृष्टि से नजर बनाए हुए है।