स्पेन में हीट वेव से 10 दिन में 1,047 लोगों की मौत

स्पेन में हीट वेव से 10 दिन में 1,047 लोगों की मौत

मैड्रिड, 22 जुलाई । स्पेन में पिछले 10 दिन में दूसरी हीटवेव से 1,047 नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी। मंत्रालय का कहना है कि देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। यह मौतें 10 से 19 जुलाई के बीच हुई हैं।

हीटवेव ने मुख्य रूप से बुजुर्गों को प्रभावित किया है। पीड़ितों में से 672 की उम्र 85 या उससे अधिक थी। 241 की उम्र 75 से 84 के बीच थी। जबकि 88 की उम्र 65 से 74 के बीच थी। स्पैनिश मौसम विज्ञान एजेंसी (एईएमईटी) के प्रवक्ता बी हेरवेला ने कहा कि श्वसन और कार्डियो-वैस्कुलर बीमारियों वाले लोगों में मृत्यु दर अधिक थी। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्पेन में इस साल पहली हीटवेव 11 जून से 17 जून तक रही। इस दौरान 829 लोगों की मौत हुई।