ज्ञानवापी मस्जिद का मामला संजीदा, अदालत पर रखें भरोसा : फरंगी महली
अफवाहों पर ध्यान न दें, अमन से काम लें
लखनऊ, 20 मई । वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में शुक्रवार को मुस्लिम धर्म गुरु रशीद फरंगी महली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला बेहद संजीदा है। उन्हें जानकारी हुई है कि जूमे की नमाज को लेकर सोशल मीडिया पर जो बातें चल रही है लोग उस पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन की जरुरत नहीं है। इस मसले को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संस्थाएं देख रही है। दुआ करें, अमन से काम लें और अदालत पर पूरा भरोसा रखें। मुल्क की अदालतों पर हमें भरोसा रखना चहिये। अमन और कानून पर भरोसा रखना चहिये।