प्रयागराज में पहला सी एण्ड डी वेस्ट प्लांट एवं एनिमल इंसीनेटर का हुआ लोकार्पण

दूर होगी शहर के मलबे की समस्या, मलबा से बनेगा रीसाइक्लिंग मटेरियल : महापौर

प्रयागराज में पहला सी एण्ड डी वेस्ट प्लांट एवं एनिमल इंसीनेटर का हुआ लोकार्पण

प्रयागराज, 15 दिसम्बर । महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पहला लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सी.एंड.डी वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का लोकार्पण तथा बसवार में लगभग 210 लाख रुपये की लागत से निर्मित एनीमल इंसीनेटर प्लांट का लोकार्पण किया। इसके साथ बसवार में 168 लाख रुपये की लागत से सी.एंड.डी वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट तक पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया। जिसमें कुल लगभग कुल 978 लाख रुपये का व्यय किया गया।


इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इससे शहर के मलबे की समस्या दूर होगी और मलबे से रीसाइक्लिंग मटेरियल तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्लांट को ऑपरेट मेसर्स ऑर्बिट एण्ड क्लीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के माध्यम से नगर निगम प्रयागराज के अंतर्गत किया जा रहा है। नगर क्षेत्र से जनित सी एण्ड डी वेस्ट के निस्तारण हेतु स्मार्ट सिटी प्रयागराज के वित्तीय सहयोग से प्लांट का निर्माण कराया गया है। जिससे शहर में जनित मलबा का सही ढंग से निस्तारण किया जा सके। नगर क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 50-100 मी0 टन सी0एण्डडी0 वेस्ट का जनित होता है, जिसका निस्तारण किया जाएगा। तदोपरांत रिसाइकलिंग मटैरियल इज ब्रिक्स, कर्ब स्टोन, टाइल्स व स्लैब कवर तैयार किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मंडलाध्यक्ष संजय गोयल भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रयागराज रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, पार्षदगण नीलम यादव, रोमा भारती, कुसुमलता, निक्की कुमारी, दीपक कुशवाहा, शिव भारती, अमरजीत सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, अनिल कुशवाहा, पवन श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, जोनल अधिकारी एस.पी.सी सिंह, अवर अभियंता जगवीर सिंह, एस.एन पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।