फिल्म जगत ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
फिल्म जगत ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन की खबर से सारे देश में मातम है। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- "वो हमें छोड़कर चली गईं...दशकों की वो आवाज हमें छोड़ गईं...उनकी आवाज अब जन्नत में गूंजेगी...शांति और सुकून की प्रार्थना! इसके साथ ही अमिताभ ने दोनों हाथ जोड़े हुए इमोजी भी बनाई ।
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया-'मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है। लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। ओम शांति!'
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा-'ईश्वर खूबसूरत आवाजों के जरिये बात करता है। आज भारत के लिए बहुत ही दुखद दिन है क्योंकि स्वर कोकिला अपने नश्वर शरीर को छोड़ गई हैं। लताजी की आवाज ने उन्हें अमर कर दिया है। वह अपने संगीत के जरिये सदा हमारे हृदय में जीवित रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के साथ संवेदनाएं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे लताजी!'
फिल्म मेकर राजा सेन ने कहा -'आज अलविदा के अलावा कुछ कहने के योग्य नहीं है!' अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा-'मेरा दिल टूट गया है। लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और उनके प्यार के लिए धन्य हूं... लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं, जो कभी किसी और के द्वारा नहीं ली जाएगी। इस तरह उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। वह शांति से आराम करें और अपनी चमक से आकाश को रोशन करें!'
पिंकू दुबे ने लता मंगेशकर के एक गीत की लाइन लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा-'कल भी सूरज निकलेगा। कल भी पंछी गायेंगे। सब तुमको दिखाई देंगे। पर हम न नजर आयेंगें.....शरीर नश्वर होता है आत्मा नहीं...जब भी आपकी कमी खलेगी, आपके गानों को सुनकर आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देख लिया करेंगे। नमन।ओम् शांति ओम#लतामंगेशकर!'
अजय देवगन ने लिखा-'हमेशा के लिए एक आइकन। मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत को याद रखूंगा। हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गीत सुनकर बड़े हुए। ओम शांति। मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'
मधुर भंडारकर ने लता मंगेशकर के साथ की फोटो शेयर कर लिखा, "दीदी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह सालों से मेरे लिए एक मां की तरह रही हैं। हर दूसरे हफ्ते में उन्हें फोन करता था और बातचीत करता था। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनकी उपस्थिति मेरे जीवन में बहुत याद आएगी। लव यू दीदी। ओम शांति। भारत की आवाज!'
परेश रावल, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, सलमान खान, बंटी दुबे, करण जौहर, शबाना आजमी समेत बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।