कोंच नगर में तीन महिलाओं समेत पंद्रह लोगों ने पर्चे दाखिल किए
कोंच नगर में तीन महिलाओं समेत पंद्रह लोगों ने पर्चे दाखिल किए
जालौन, 15 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा में चल रहे संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में शनिवार को भारी गहमागहमी के बीच नामांकन दाखिल किए गए। कोंच नगर में तीन महिलाओं समेत कुल पंद्रह लोगों ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किए, कोंच ग्रामीण में चार जबकि नदीगांव मंडल में आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। अध्यक्ष पद के लिए केवल उन्हीं दावेदारों को अर्ह माना जाएगा जिनकी उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है लेकिन देखा गया कि इस एज बाउंडेशन के इतर भी लोगों ने नामांकन किए हैं। चुनाव अधिकारी की अगर मानें तो महिला उम्मीदवारों को एज लिमिटेशन में साल-दो साल की छूट मिल सकती है।
नहर निरीक्षण भवन में रविवार को भाजपा अध्यक्ष पद के लिए कोंच नगर और ग्रामीण मंडल के लिए अलग-अलग चुनाव अधिकारियों के समक्ष नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। कोंच नगर के चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन एवं सहायक चुनाव अधिकारी वीरेंद्र सिंह निरंजन चमरसेना के समक्ष पंद्रह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जिनमें तीन महिलाएं अंजली सोनी, अर्चना सोनी एवं अंजू अग्रवाल शामिल हैं। पुरुष उम्मीदवारों में आशुतोष कुमार मिश्रा, ब्रजेंद्र कुमार कुशवाहा, मनीष नगरिया, धर्मेंद्र राठौर, अमित उपाध्याय, ओम प्रकाश कुशवाहा, महेंद्र सोनी, राघवेंद्र सिंह निरजंन, शिव सिंह कुशवाहा, प्रदीप वर्मा, दीपक कुमार मिश्रा, प्रभंजन अग्रवाल शामिल हैं। कोंच ग्रामीण मंडल के लिए चुनाव अधिकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव के समक्ष चार उम्मीदवारों सर्वेश निरंजन, हरिओम निरंजन, रानू राजा पटेल एवं सोनू पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उधर, नदीगांव मंडल की नामांकन प्रक्रिया नदीगांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चुनाव अधिकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मनोज राजपूत की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें आठ लोगों अनुराग खरे, प्रवेंद्र द्विवेदी, सुनील चौरसिया, प्रदीप उपाध्याय, राजेंद्र द्विवेदी, तेज प्रताप सिंह चंदेल, दसरथ रत्नाकर, संतोष सोनी ने पर्चे भरे। राजपूत का कहना है कि वह उम्र प्रतिबंध को लेकर छंटनी करने के बजाए सभी आवेदन अग्रसारित करेंगे।