फतेहपुर: हत्या का खुलासा, भाभी सहित तीन गिरफ्तार
मृतक की चचेरी भाभी समेत दो चचेरे भाई हत्या की घटना को दिया अंजाम
फतेहपुर, 23 जून। जिले में गुरुवार को पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया है। हत्या में लिप्त भाभी व दो देवरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त प्रयुक्त आलाकत्ल औजार भी बरामद किया है।
बताते चलें कि बीती 19 जून की रात को खागा कोतवाली क्षेत्र के संवत गांव में स्व० कन्हाई लाल के लगभग 24 वर्षीय पुत्र शनी की अज्ञात हत्यारों ने गला दबाकर नृशंस हत्या कर शव को गाँव के बाहर स्थित एक सुनसान स्थान पर फेंककर फरार हो गये थे। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
पुलिस ने मृतक की बहन रामा उर्फ पुष्पा पत्नी दुर्गेश निवासी नवाबगंज थाना हथगाम की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच स्वयं कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साही कर रहे थे। इसी दौरान उनको ग्रामीणों द्वारा मृतक के उसकी चचेरी भाभी से अन्तरंग सम्बंध होने की बात मालूम हुई।
पुलिस ने जब मृतक की चचेरी भाभी प्रियंका पत्नी सन्दीप मोदनवाल को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक और उसके बीच काफी समय से अन्तरंग सम्बन्ध थे। जिसकी भनक उसके पति समेत अन्य परिजनों को लग गई थी। जो कि मुझ पर उससे अलग रहने का दबाव बनाने लगे। घटना वाले दिन मैंने अपने देवरों हत्यारोपित मोनू उर्फ ब्रजेश कुमार व मनीष कुमार पुत्रगण स्व० बिहारी लाल के कहने पर मृतक को बहाने से अपने घर बुलाया। फिर हम सबने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों मोनू उर्फ ब्रजेश, मनीष पुत्रगण स्व० बिहारीलाल व प्रियंका पत्नी सन्दीप गुप्ता को उनके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों अभिययुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा है।
उन्होंने बताया कि अभिययुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण में कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साही, उपनिरीक्षक कृष्ण स्वरूप, हेड कांस्टेबल इन्द्रसेन, रोहित कुमार, रंजीत यादव, दिनेश कुमार व महिला कांस्टेबल स्नेहलता ने सक्रिय भूमिका निभाई।