फतेहपुर: जवान के शहीद होने की खबर से शोक में डूबा गांव, पार्थिव शरीर के आने का इंतजार

जवान राजेश कुमार लेह लद्दाख में आतंवादियों की मुठभेड़ में हुए शहीद

फतेहपुर: जवान के शहीद होने की खबर से शोक में डूबा गांव, पार्थिव शरीर के आने का इंतजार

फतेहपुर, 09 अक्टूबर । जिले के विकासखंड अमौली के खदरा ग्राम के निवासी राजेश कुमार के लेह लद्दाख में शहीद होने की खबर से गांव के लोग शोक में लहर छा गयी। परिवारीजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

बता दें कि राजेश कुमार भारतीय सेना में प्रयागराज में तैनात थे। विशेष ड्यूटी के लिए उन्हें लेह लद्दाख में दो माह पहले भेजा गया था। शहीद होने की खबर राजेश कुमार की पत्नी अंजली देवी को सेना के अधिकारियों द्वारा फोन से दी गई। इसके बाद अंजली देवी ने गांव में रह रहे अपने देवर दिनेश कुमार को फोन करके पति के शहीद होने की जानकारी दी।

भाई के शहीद होने की खबर की पुष्टि भाई दिनेश कुमार ने करते हुए बताया कि राजेश के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि राजेश कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी खदरा 2003 में आर्मी में भर्ती हुए थे। वर्तमान समय में प्रयागराज में तैनात थे। जहां पर उनकी पत्नी अंजली देवी तथा दो बच्चे राज और गौरव रहते हैं। विशेष ड्यूटी से लेह- लद्दाख भेजे गए थे। जहां पर वह शहीद हो गए।

परिजनों ने बताया कि शहीद के छोटे भाई मनीष का 25 अक्टूबर को तिलक था जिसमें उन्हें आना था। शहीद की मां कमला देवी एवं बहन अर्चना, वंदना एवं साक्षी रो-रोकर बेहाल हैं। शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव में आने का परिजनों व ग्रामीणों को इंतजार है। देर रात तक शव आने की संभावना जताई गई है।