नेत्र कुम्भ में पांच जनवरी को ‘नेत्र चिकित्सा महायज्ञ’

आरएसएस के सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्ण गोपाल होंगे मुख्य वक्ता

नेत्र कुम्भ में पांच जनवरी को ‘नेत्र चिकित्सा महायज्ञ’

प्रयागराज, 26 दिसम्बर । तीर्थराज प्रयाग में सनातन संस्कृति की आस्था के पर्व महाकुम्भ के शुभ अवसर पर ‘नेत्र कुम्भ’ का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। स्वामी अवधेशानंद गिरि एवं स्वामी गौरांग दास प्रभु के सानिध्य में नेत्र चिकित्सा महायज्ञ आयोजित किया जायेगा। इसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल होंगे।

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में नागवासुकी मंदिर के सेक्टर 6 में बजरंग दास मार्ग पर स्थित नेत्र कुम्भ में 05 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द राज करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण भाई वसानी होंगे। इनके साथ ही महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्र, अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित होंगे।

उल्लेखनीय है कि नेत्र कुम्भ के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क नेत्र जांच, दवा, चश्मा वितरण एवं नेत्र आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का सौभाग्य प्राप्त होगा।