अरुणाचल में 3.1 व मणिपुर में 3.6 तीव्रता का भूकंप
गुवाहाटी, 20 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में 3.1 और मणिपुर में 3.6 तीव्रता का भूकंप रविवार तड़के 20 मिनट के अंतराल में महसूस किया गया।
सिस्मोलॉजी विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में रविवार तड़के 01 बजकर 02 मिनट 07 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका अधिकांश लोगों को पता नहीं चल पाया। भूकंप की तीव्रता कम होने और मध्य रात्रि के समय आया, ऐसे समय में लोग गहरी नींद में थे। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पांगिन से उत्तर उत्तर पश्चिम में 95 किमी दूर जमीन में 17 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 28.89 उत्तरी अक्षांश तथा 94.79 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
वहीं मणिपुर के शिरुई में रविवार की तड़के 01 बजकर 22 मिनट 50 सेकेंड पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर के शिरुई से उत्तर पश्चिम में 20 किमी दूर जमीन में 30 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 25.28 उत्तरी अक्षांश तथा 94.30 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।