ईगल आई शूटिंग स्पोर्टस अकादमी ओवरऑल चैम्पियनशिप
इटावा को दूसरा एवं लखनऊ को तीसरा स्थान
प्रयागराज, 22 मार्च । ईगल शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी प्रयागराज ने 77 पदक लेकर प्रयागराज ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में ओवरऑल चैम्पियनशिप प्राप्त किया। इटावा को दूसरा एवं लखनऊ को तीसरा स्थान मिला। चैम्पियन का चैम्पियंस वर्ग में मिहिर श्रीवास्तव, स्नेहा गुप्ता, प्रशांत और सत्यम पहले स्थान पर रहे।
बालसन चौराहा स्थित अकादमी के कैम्पस में शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में ईगल शूंटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने 43 स्वर्ण, 22 रजत एवं 12 कांस्य पदक प्राप्त किया। चैम्पियन ऑफ चैम्पियस के आईएसएसएफ राइफल वर्ग में प्रयागराज की मिहिर श्रीवास्तव पहले, शैलजा यादव दूसरे और विष्णु प्रिया तीसरे स्थान पर रही। आईएसएसएफ पिस्टल वर्ग में लखनऊ की स्नेहा गुप्ता पहले, लखनऊ के ही ऋषभ चौहान दूसरे स्थान और प्रयागराज के प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे। एनआर पिस्टल वर्ग में लखनऊ के प्रशांत पहले, ईगल आई के रवि कश्यप दूसरे एवं इटावा के सागर तीसरे स्थान पर रहे। एनआर सीओसी राइफल वर्ग में लखनऊ के सत्यम पाण्डेय को पहला स्थान मिला।
मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल और विशिष्ट अतिथि डॉ. संजीव कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। ईगल शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी प्रयागराज के राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत एवं पिस्टल कोच विजय चंदेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।