डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद

प्रयागराज, 07 अक्टूबर । प्रयागराज पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का होटल कान्हा श्याम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रयागराज पहुंचने पर डिप्टी सीएम सरकिट हाउस के बाद सबसे पहले मेजारोड पहुंचे और रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेजा रोड में चल रही रामकथा में पहुंचकर पद्मश्री जगदगुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम के आने की खबर से प्रशासन भी मुस्तैद रहा। डिप्टी सीएम के आने की खबर से सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। ब्रजेश पाठक का शुक्रवार को प्रयागराज में होटल कान्हा श्याम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन वहां नहीं पहुंच सके। उनके साथ शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।


इस अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आज की कथा में कहा कि आज के परिवेश में लोगों की दिनचर्या काफी बिगड़ चुकी है। जिसके कारण कई तरह की परेशानी भी लोगों को घेर रखी है। हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिसकी दिनचर्या ठीक नहीं होगी, उसका कोई भी कार्य ठीक नहीं हो सकता।