विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

लखनऊ, 25 मार्च(हि.स.)। निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग उठाते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदेश के वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदुआगंज, पारीछा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में विरोध प्रदर्शन किया।

जिलाें में प्रदर्शन के दौरान विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले का संज्ञान लेकर विद्युत विभाग के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया को निरस्त करें। बिजली क्षेत्र में प्रदेश को नंबर एक पर लाकर खड़ा करने में विद्युत कर्मी सक्षम है। कर्मचारी नेता शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि बिजली कर्मियों का मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है। बिजली के क्षेत्र में और भी अधिक युगांतरकारी सुधार करने के लिए बिजली कर्मी संकल्पबद्ध हैं।

---------------