मुख्यालय मध्य वायु कमान से निकली साइकिल रैली, किया जागरूक
मुख्यालय मध्य वायु कमान से निकली साइकिल रैली, किया जागरूक
प्रयागराज, 02 अक्टूबर। आम जनमानस में 08 अक्टूबर को संगम तट पर आयोजित होने वाली एरियल डिस्पले के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज सोमवार को मुख्यालय मध्य वायु कमान से संगम तक और वापस संगम तट से मुख्यालय मध्य वायु कमान तक की साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सुनीता कपूर, अध्यक्ष, वायु सेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) द्वारा किया गया। 35 वायु योद्धाओं वाली इस टीम का नेतृत्व एयर मार्शल आर.जी.के कपूर, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय मध्य वायु कमान द्वारा किया गया।
रैली भारी बारिश का सामना करते हुए वीआईपी घाट के पास संगम तक पहुंची। जनता को संगम घाट, सरस्वती घाट, अरैल घाट, संगम के झूंसी किनारे, शास्त्री ब्रिज और आसपास के क्षेत्रों से हवाई प्रदर्शन की दृश्यता के बारे में सूचित किया गया। रैली ने संगमनगरी के नागरिकों को हवाई प्रदर्शन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। एओसी-इन-सी ने लोगों को प्रयागराज में विमानन की पहुंच के इतिहास की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि हमारे देश में पहली विमान उड़ान 1911 में नैनी से हुई थी। उन्होंने संगम क्षेत्र में स्वच्छता के प्रयासों में भाग लेने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर वायु योद्धाओं ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उन्हें संगम पर वायु प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। सभी वायु योद्धाओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ इस साइकिल रैली में भाग लिया। इसके साथ ही वायु योद्धाओं ने स्थानीय जनता से वार्तालाप करते हुए उन्हें संगम तट पर आयोजित होने वाले वायु प्रदर्शन से भी अवगत कराया। उन्होंने आम जनता को 08 अक्टूबर को दोपहर 02.30 बजे से आरंभ होने वाले इस रोमांचकारी प्रदर्शन का सरस्वती घाट, झूँसी गाँव, अरैल घाट एवं शास्त्री पुल से साक्षी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही इस रैली ने प्रयागराज के युवाओं को भारतीय वायु सेना में मौजूद विभिन्न प्रकार के आकर्षक रोजगार विकल्पों के बारे में जानने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया।