देश अम्बेडकर का हमेशा ऋणी रहेगा : मायावती

देश अम्बेडकर का हमेशा ऋणी रहेगा : मायावती

देश अम्बेडकर का हमेशा ऋणी रहेगा : मायावती

लखनऊ, 14 अप्रैल । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस दौरान मायावती के साथ पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और अन्य कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। अम्बेडकर जयंती पर बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में विभिन्न कार्यकम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

मायावती ने कहा कि संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन। करोड़ों कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित एवं कल्याण के प्रति उनके महान योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगा। जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों एवं इनकी सरकारें डॉ.अम्बेडकर के संघर्षों एवं संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार एवं द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्मसम्मान और स्वाभिमान का बसपा मूवमेन्ट रुकने एवं झुकने वाला नहीं है।

मायावती ने एक बयान में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन जातिवादी पार्टियों, ताकतों ने हमेश अम्बेडकर का विरोध किया, आज उन लोगों में राजनीतिक स्वार्थ के लिए अम्बेडकर की जयंती मनाने की होड़ लगी है। यह उनका छलावा है। इससे उनका दोहरा चाल-चरित्र भी प्रदर्शित होता है। यह वही लोग हैं जो अम्बेडकर के अनुयायियों को गुलाम बनाए रखने की नीतियों पर काम करते रहते हैं। इसमें कांग्रेस के बाद अब भाजपा आगे दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ने देश के सम्पूर्ण समाज, दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम किया।