विधान सभा एवं विधान परिषद प्रतिनिधियों के प्रस्तावों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें: डॉ. मान सिंह यादव

विधायी समाधिकार समिति का उद्देश्य संवैधानिक नियमों का अनुपालन कराना

विधान सभा एवं विधान परिषद प्रतिनिधियों के प्रस्तावों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें: डॉ. मान सिंह यादव

प्रयागराज,12 अप्रैल(हि.स.)। विधान सभा एवं विधान परिषद प्रति​निधियों के प्रस्तावों का निस्तरण समय सीमा में पूरा कराए जाए। इसके साथ ही परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास पट्टशिला पर जनप्रतिनिधियों का नाम अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाए। यह बात शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘विधायी समाधिकार समिति’’की प्रयागराज सर्किट हाउस में हुई बैठक में सभापति डॉ. मानसिंह यादव ने कही।

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी प्रस्तावों पर की गई कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से अवगत करायें। इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों से संबंधित लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय। जनपद के सभी जन प्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर सभी अधिकारियों के पास अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके साथ ही सभापति ने अपूर्ण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

सभापति ने कहा कि विधायी समाधिकार समिति का उद्देश्य संवैधानिक नियमों का अनुपालन कराना हैं। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभा एवं विधान परिषद के जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करायें, इसके साथ ही अधिकारी सम्बन्धित प्रस्तावों पर की गयी कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से अवगत करायें। प्रगतिरत निर्माण कार्याे को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराते हुये निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें। उन्होने लक्षित निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की पूर्ति के पश्चात लोकार्पण के समय पट्टशिला पर जनप्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रुप से अंकित करायें जाय।

बैठक में सभापति मानसिंह यादव, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद ओम प्रकाश सिंह और जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़ ‘‘विधायी समाधिकार समिति’’ के सभापति व समिति के अन्य सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज की बैठक में आप सभी के द्वारा जो भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।