आसमान में छाये बादल, रिमझिम बारिश ने दें गर्मी से राहत
आसमान में छाये बादल, रिमझिम बारिश ने दें गर्मी से राहत
कानपुर, 02 जुलाई । बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से मानसून पूरी तरह से कानपुर मण्डल को कवर कर लिया है। बीते दो दिन बारिश भी हुई और शनिवार को भी पूर्व की भांति आसमान में काले बादल छाये रहे। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं, रिमझिम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह जनपद व आसपास के क्षेत्रों में बारिश होती रहेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने पिछले 48 घंटों में एक बड़ी छलांग लगाई है और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है। पूरे भारतीय क्षेत्र में इसकी शुरुआत की यात्रा शीघ्र और समय से पहले पूरी होने की उम्मीद है। अभी तक गुजरात और मध्य प्रदेश का एक छोटा सा हिस्सा ही खुला बचा है। पंजाब, हरियाणा और दक्षिण और पश्चिम राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में अभी भी मानसून का इंतजार है। पंजाब और हरियाणा के जल्द ही पार होने की उम्मीद है और यहां तक कि पश्चिम राजस्थान में भी यह 08 जुलाई की निर्धारित तिथि से पहले हो जाएगा।
बताया कि कानपुर मण्डल में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और स्थानीय स्तर पर बारिश भी हो रही है। कानपुर के शहरी क्षेत्र में बारिश कम है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बारिश हो रही है। इसके साथ ही आसमान में काले बादल बराबर बने हुए हैं और बारिश होती रहेगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। बारिश के साथ आसमान में छाये काले बादलों की वजह से तापमान भी सामान्य से नीचे चल रहा है।