चित्रकूट : 19 नवम्बर को जोतहरी आश्रम में जुटेंगे 30 गांवों के हजारों भक्त
चित्रकूट : 19 नवम्बर को जोतहरी आश्रम में जुटेंगे 30 गांवों के हजारों भक्त
चित्रकूट, 08 नवम्बर। सती अनुसुइया परिक्षेत्र के जंगल में स्थित जोतहरी आश्रम में 19 नवम्बर को अखण्ड रामनाम संकीर्तन के एक वर्ष पूरे होने पर विविध धार्मिक आयोजन और विशाल भंडारा होगा। इसमें 30 गांवों की कीर्तन मंडलियों के अलावा हजारों की तादाद में यूपी-एमपी के दर्जनों जिलों से भक्तजन हिस्सा लेंगे।
सोमवार को श्री करुणानिधि सेवा ट्रस्ट जोतहरी आश्रम के प्रमुख संत चतुर्भुजदास महात्यागीजी महाराज ने बताया कि आश्रम में अनंत वर्षीय अखण्ड रामनाम संकीर्तन की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी। अखण्ड रामनाम संकीर्तन के एक वर्ष पूरे होने पर भव्य वार्षिकोत्सव होगा। 19 नवम्बर को आश्रम में श्री रामार्चन पूजन होगा। कीर्तन टीमें आश्रम से कामदगिरि की परिक्रमा करने जाएंगी। लौटकर हवन और पूजन के दौर चलेंगे। इसी दिन भव्य भंडारा होगा।
उन्होंने बताया कि 30 गांवों की कीर्तन मंडली आश्रम में कीर्तन करती है। सभी कीर्तन मंडलियों के अलावा आश्रम से यूपी-एमपी के दर्जनों जिलों के भक्तजन जुड़े हैं। सभी को वार्षिकोत्सव में आमंत्रित किया गया है स बताया कि सती अनुसुइया परिक्षेत्र आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है। मंदाकिनी नदी के किनारे जंगल मे स्थित जोतहरी आश्रम में अनवरत अखण्ड रामनाम संकीर्तन शुरू हो जाने से यहां की दिव्यता में चारचांद लग गए हैं।