मुख्यमंत्री ने कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई

विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री ने कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने शनिवार की देर शाम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने पहले भैरवाष्टमी पर बाबा काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। बाद में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की।


इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और कॉरिडोर के अवशेष कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ ही सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की हर स्तर पर पालन सुनिश्चित कराने को कहा। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को कॉरिडोर के निर्माण कार्य के प्रगति से विस्तार से अवगत कराया।


इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर सुनील कुमार वर्मा सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।