प्रयागराज श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं मुख्यमंत्री योगी
प्रयागराज श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं मुख्यमंत्री योगी

प्रयागराज, 03 अप्रैल (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बाल-सखा प्रयागराज श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचने वाले हैं।
श्रृंगवेरपुर धाम की पावन धरती पर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निषाद राज गुह्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री है। ऐसे पावन अवसर निषाद समाज सहित सभी वर्ग के लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल, एसपीजी, तैनात की गई है। निषाद पार्क को भव्यता के साथ सजाया गया है।