संस्थापक समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

संस्थापक समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

संस्थापक समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

गोरखपुर, 10 दिसम्बर । 89वीं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के समापन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ और मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंच गए हैं। 04 दिसम्बर को शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का आज शुक्रवार को समापन है।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के इस समापन समारोह में आज पुरस्कार वितरण होना है। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के मंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ पुरस्कार वितरण करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने से हुई।
बता दें कि, इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह तकरीबन 08 बजे जनता दर्शन में फरियादियों को सुना। लगभग 350 फरियादियों में 100 से अधिक महिलाएं रहीं जबकि ढाई सौ के आसपास पुरुष फरियादियों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रूबरू कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले महिलाओं की समस्याओं को सुना। फिर पुरुष फरियादियों से मुखातिब हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के समापन की अध्यक्षता करने को रवाना हो गए।