वक्फ कानून को वापस ले केंद्र सरकार: सयूम

वक्फ कानून को वापस ले केंद्र सरकार: सयूम

खूंटी, 23 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष सह कांग्रेस के जिला महासचिव सयूम अंसारी ने केंद्र सरकार से वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की है।

उन्होंने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वक़्फ एक्ट 1995 में बिना मुस्लिम समुदाय के जानकारों से सलाह विचार किए बिना और जेपीएस को दिए गये सुझाव को शामिल किए बिना केंद्र सरकार वक़्फ एक्ट बना दिया गया। जो भारतीय मुसलमानो की धार्मिक स्वायत्तता और मौलिक अधिकारों का हनन है।

उन्होंने कहा कि कि देश और झारखंड में जो वक़्फ की संपत्ति है, उनमें अधिकतर मस्जिद, मदरसे, ईदगाह, कब्रिस्तान, मजार, खानकाह, मकबरा, मुसाफिरखाना के अलावा दुकान, मकान आदि बनाये गये हैं। यह जमीन हमारे पूर्वज की ओर से अपनी निजी संपत्ति को इस्लामी परंपरा के अनुसार वक़्फ (दान) कर स्थापित किया गया है।