कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता से ₹2 करोड़ की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता से ₹2 करोड़ की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता  से ₹2 करोड़ की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) की कंपनी 'इकावो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड' से ₹2.08 करोड़ की कथित ठगी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जिसमें ठगों ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर मंत्री के अकाउंटेंट को धोखा दिया। साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासियों के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पटना के दिव्यांशु, मऊ के पुलकित द्विवेदी, और बरेली के संजीव कुमार, सुरजीत सिंह, तथा विजय कुमार शामिल हैं। अधिकारी बताते हैं कि 13 नवंबर को मंत्री की कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को एक व्हाट्सऐप संदेश मिला, जिसमें मंत्री के बेटे अभिषेक गुप्ता की फोटो लगी हुई थी। संदेश में यह कहा गया कि यह उनका नया नंबर है और मीटिंग के लिए विशेष जानकारी मांगी गई थी। रितेश ने इसे सच्चा मानते हुए अपनी कंपनी की संवेदनशील जानकारी साझा कर दी। इस प्रकार, ठगों ने उसके भरोसे का गलत फायदा उठाया और कुल ₹2.08 करोड़ कंपनी के खातों से ट्रांसफर करवा लिए।

जब रितेश ने अभिषेक गुप्ता से बाद में संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया था, जिससे इस साइबर ठगी का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे टेलीग्राम के माध्यम से विदेशी साइबर ठगों से संपर्क में थे और ठगी की गई धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित कर देते थे। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ठगों ने तकनीक के माध्यम से बड़ी चालाकी से लोगों को धोखा देने की योजना बनाई थी, जो अब एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। इससे यह भी सिद्ध होता है कि साइबर सुरक्षा के उपायों की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है, विशेषकर ऐसे संवेदनशील मामलों में।