मुख्यमंत्री योगी ने संसद हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी ने संसद हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, 13 दिसम्बर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजिल अर्पित की है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की आहुति देते हुए विफल कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिश: नमन।
आज से ठीक 20 साल पहले 13 दिसम्बर 2001 को देश की संसद पर उस वक्त हमले की नाकाम कोशिश की थी। जिस वक्त संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था। इसी बीच आतंकियों ने संसद पर हमले की कोशिश की। एक सफेद रंग की एंबेसडर कार से जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी संसद भवन परिसर में प्रवेश कर गये थे। एक आतंकी संसद भवन के गेट पर ही खुद को बम से उड़ा लिया था। देश के जाबांज सिपाहियों ने उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया। खुद के प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के सपूतों को आज लोग नमन कर रहे हैं।