बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ दरबार में सीएम योगी ने लगाई हाजिरी

मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का किया निरीक्षण, पुलिस कर्मियों के बच्चों से मिले

बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ दरबार में सीएम योगी ने  लगाई हाजिरी

वाराणसी, 08 सितम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में बन रहे निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से कराया जा रहा है, जो अगले वर्ष दिसंबर 2023 में पूर्ण होगा। वर्तमान में 30 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों के बच्चों से भी मिले और उनके सर पर स्नेह से हाथ रखते हुए बिस्किट-टॉफियां दी। मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे भी खूब गदगद रहे। राष्ट्रीय ध्वज लेकर खड़े छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों से उनका एवं उनके परिजनों का हाल कुशलक्षेम भी मुख्यमंत्री ने पूछा।


इस दौरान प्रदेश के स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी अशोक भवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसीपी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।

-मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम शहर में आये प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। विधिवत दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। दरबार में विधि विधान से दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया और गंगा द्वार से मां गंगा को प्रणाम कर बाढ़ उतरने के बाद की स्थिति का अवलोकन किया।