सीबीएससी की बारहवीं का परिणाम घोषित, कानपुर की टॉपर बनी आरुषि सेठ

सीबीएससी की बारहवीं का परिणाम घोषित, कानपुर की टॉपर बनी आरुषि सेठ

सीबीएससी की बारहवीं का परिणाम घोषित, कानपुर की टॉपर बनी आरुषि सेठ

कानपुर (कान्हापुर), 12 मई । सीबीएससी की बारहवीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। कानपुर जिले में 99.2 प्रतिशत नम्बर पाकर विकास नगर की आरुषि सेठ ने टॉप किया। कानपुर में कुल 10113 छात्र-छात्राओं एवं हाई स्कूल में 9743 ने परीक्षा दिया था।

इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के घर में खुशी का माहौल रहा। नगर में पहला स्थान पाने वाली छात्रा आरुषि सेठ की मां श्रुति सेठ प्राइवेट शिक्षक हैं। आरुषि ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई करती थी। स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उसे घर जाकर दोहराती थी। स्नातक की डिग्री लेने के बाद सिविल सर्विस में जाना है।

इसी तरह सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की बारहवीं की छात्रा मुबाशिरा ने 98.8 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता मोहम्मद आसिफ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी और मां साजिया निजी स्कूल में शिक्षक है। मुबाशिरा ने कहा कि जितने अंक मैंने सोचे थे उससे अधिक मिले हैं। वह दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई करेगी। इस सफलता के पीछे मेरे शिक्षक और माता-पिता का बड़ा श्रेय है। वह प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करती थी, जिसका परिणाम मुझे मिला है।

हाई स्कूल में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा स्निग्धा पॉल बनी टॉपर



भुवनेश्वर निवासी स्निग्धा पॉल दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में हाई स्कूल की छात्रा है। स्निग्धा ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर नगर में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्निग्धा कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि पहला स्थान प्राप्त करेंगे, लेकिन परीक्षा का परिणाम जानकर मुझे काफी खुशी हुई है। उसके पिता डॉ. देव ज्योति पॉल आईआईटी कानपुर में आर्ट साइंस में प्रोफेसर है। आईआईटी परिसर में रहकर वह पढ़ाई कर रही है।