सीबीएसई बोर्ड : प्रयागराज के होनहारों ने लहराया सफलता का परचम

सीबीएसई बोर्ड : प्रयागराज के होनहारों ने लहराया सफलता का परचम

सीबीएसई बोर्ड : प्रयागराज के होनहारों ने लहराया सफलता का परचम

प्रयागराज, 12 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित सत्र 2022-23 के बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण कर प्रयागराज के जगत तारन गोल्डेन जुबिली, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, एमपीवीएम, पं.रामचन्द्र पब्लिक स्कूल, एमएल कान्वेंट आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराते हुए अपने विद्यालयों का मान बढ़ाया है।



जगत तारन गोल्डेन जुबली में पीसीबी वर्ग के उज्ज्वल मिश्रा 97 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर रहे। द्वितीय स्थान पर मानविकी वर्ग के आकाश सिन्हा 95.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर 94.8 प्रतिशत के साथ पीसीबी वर्ग के तुषार सिंह रहे। वहीं विद्यालय की सौम्या पाण्डे 94.4 प्रतिशत मानविकी वर्ग, अनुष्का सिंह 94.2 प्रतिशत मानविकी वर्ग, संचिता खत्री 94.2 प्रतिशत पीसीएम वर्ग, प्रिया सिंह 93.8 प्रतिशत पीसीबी वर्ग, आदित्य प्रताप शुक्ला 93.2 प्रतिशत वाणिज्य वर्ग, देवांश त्रिपाठी 92.8 पीसीबी वर्ग, सारा सिंह 92.2 प्रतिशत पीसीएम वर्ग ने विद्यालय की वरीयता सूची में क्रमशः प्रथम दस स्थानों पर अपना नाम अंकित किया। प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने विद्यार्थियों की इस स्वर्णिम सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की इस शैक्षिक यात्रा में पग-पग पर उनके मार्गदर्शक रहे सभी शिक्षकों को उनके समर्पित शिक्षण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और विद्यालय की सफलता को अनवरत बढ़ाने का हौसला दिया।



इसी प्रकार महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में इस वर्ष कुल 246 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिसमें से 222 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र प्रभव श्रीवास्तव एवं ह्यूमेनिटीज वर्ग में वैभवी अवस्थी दोनो ने 500 में 481 अंक पाकर 96.2 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ह्यूमेनिटीज में दीपिका पाण्डेय ने 474 अंक प्राप्त कर 94.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग के छात्र रमन मिश्रा ने 473 अंक प्राप्त कर 94.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या अल्पना डे ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।


उन्होंने बताया कि विद्यालय के 22 छात्रों को 90 से 94.9 प्रतिशत के बीच, 59 छात्रोंको 80 से 89 प्रतिशत के बीच, 72 छात्रों को 70 से 79 प्रतिशत के बीच एवं 67 छात्रों को 60 से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसी क्रम में महर्षि पतंजलि में कक्षा 10 का परिणाम भी ऐतिहासिक रहा, जिसमें शत-प्रतिशत अंको के साथ विद्यार्थियों ने विद्यालय की शैक्षिक गरिमा को दोगुना कर दिया। इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में कुल 266 छात्र-छात्रांँ सम्मिलित हुए। जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा चौरसिया 97.4 प्रतिशत अंको के साथ सर्वोच्च स्थान रही और अन्वी शर्मा ने 96.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही सहर्ष श्याम तथा सृष्टि यादव ने 96.6 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान सुरक्षित किया।