माफिया अशरफ की फरार पत्नी जैनब और साले की अवैध इमारत पर चला बुल्डोजर
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
प्रयागराज, 20 जून । लोक सभा चुनाव के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर माफियाओं के खिलाफ फिर गरजना शुरू हो गया है। प्रयागराज में माफिया अतीक के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा और साले जैद का वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर बनाया गया आलिशान मकान गुरुवार को जमीदोंज कर दिया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस ध्वस्तीकरण को अंजाम दिया।
माफिया अशरफ की फरार पत्नी और साले की अवैध इमारत पर चला बुल्डोजर
देश भर में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही का ब्रांड बन चुका योगी सरकार का बुलडोजर लोक सभा चुनाव के बाद प्रयागराज में फिर से एक्शन में आ गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर सल्लाहपुर इलाके में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर बनाई गई दो-दो मंजिला इमारतों को ज़मीदोज़ कर दिया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता आई ए हाशमी बताते हैं कि ये दोनो इमारतें वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थी। जिन अवैध इमारतों का ध्वस्तीकरण किया उसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पीडीए के मुताबिक वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने इस अवैध मकान के ध्वस्तीकरण को लेकर पहले ही जांच पड़ताल और विधिक कार्रवाई पूरी कर ली थी। ध्वस्तीकरण का नोटिस भी जारी कर दिया था। लगभग 7 बीघा जमीन अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद मास्टर और सद्दाम ने कब्जा किया था, जिसकी कीमत 50 करोड़ से अधिक आंकी गई है। नवंबर 23 में इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी और धूमनगंज थाने की पुलिस ने 3 दिसंबर 23 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर कुर्क कर लिया था।
अतीक और अशरफ गैंग की 1800 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
प्रयागराज में मिट्टी में मिल चुके माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कई बेनामी और अपराध से अर्जित संपत्तियों पर अब तक बुलडोजर एक्शन के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसी क्रम में गुरुवार को अकबरपुर में अशरफ की फरार और 25 हजार की इनामिया पत्नी जैनब फातिमा और उसके फरार साले जैद मास्टर के नाम पर दर्ज दो इमारतों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद से अशरफ की पत्नी जैनब फरार है। जबकि 15 अप्रैल को 2023 को प्रयागराज में अशरफ और अतीक की हत्या के बाद से अशरफ का साला जैद मास्टर भी फरार है। अभी तक अतीक अशरफ गैंग के एक दर्जन से अधिक अपराध से अर्जित संपत्ति से बनाए मकान पर पीडीए का बुलडोजर चल चुका है। अब तक अतीक अहमद, भाई अशरफ और उसके गैंग की लगभग 1800 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।