भाई की लोगों से अपील - वैक्सीन को लेकर न फैलाएं भ्रम

भाई की लोगों से अपील - वैक्सीन को लेकर न फैलाएं भ्रम

भाई की लोगों से अपील - वैक्सीन को लेकर न फैलाएं भ्रम

सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान कोरोना महामारी के खिलाफ जागरुकता फैलाते और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं -'हम सभी जानते हैं कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। एक के बाद एक कोरोना की लहरें आ रही हैं। इससे एक बात साफ हो गई है कि कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन ही सबसे असरदार इलाज है। जहां एक ओर सरकार लोगों को वैक्सीन दिलाने की हर संभव कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर कुछ अनाप-शनाप अफवाहें भी फैलाई जा रही है। इससे वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर आशंका पैदा हो रही है।'


वीडियो में सलमान खान लोगों से अपील करते हैं कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम न फैलाएं। वैक्सीन लगवा कर आप अपने आपको ही नहीं अपने परिवार, अपने समाज और देश को भी सुरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं। इसलिए मैं आप सभी से हाथ जोड़ कर गुजारिश करता हूँ कि कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाएं। हाथों को नियमित रूप से धोएं और सामाजिक दूरी बनाएं रखें और इस देश को कोरोना मुक्त बनाने में योगदान दें।"

रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के मुस्लिम इलाकों में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर हिचकिचाहट देखी जा रही है। जिसके बाद उद्धव सरकार ने सलमान खान की मदद लेने का फैसला लिया है। कयास लगाए जा रहे है कि सलमान का यह वीडियो लोगों में जागरुकता फ़ैलाने का काम करेगा ,जिससे लोग स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगवाएंगे।