अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट रहने का संदेश दे रहे सीमा प्रहरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट रहने का संदेश दे रहे सीमा प्रहरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फिट रहने का संदेश दे रहे सीमा प्रहरी

जैसलमेर, 20 जून  । भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल दोनों के कर्मियों द्वारा जैसलमेर के लौंगेवाला और तनोट के अग्रिम क्षेत्रों में थार रेगिस्तान के सुनहरे और लहरदार रेतीले टीलों परअग्रिम रूप से योगासन अभ्यास किए गए। प्रेरित सैनिकों ने पूरे जोश और संकल्प के साथ किशनगढ़ में सुंदर किले की पृष्ठभूमि में खड़े होकर योग का अभ्यास किया।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अग्रिम रूप में जैसलमेर में बैटल एक्स डिवीजन के तहत भी विभिन्न स्थानों पर कई योग सत्र आयोजित किए गए।

पश्चिमी सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के उत्साही अधिकारियों और जवानों ने योग के माध्यम से अपने मन और शरीर में तालमेल बिठाया। फिटनेस के लिए शारीरिक प्रशिक्षण सशस्त्र बलों के कर्मियों की दैनिक दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा है और योग अब यूनिट तरतीब का एक अविभाज्य हिस्सा बन गया है। सैनिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योग बहुत मददगार रहा है