बोल देना पाल साहब आए थे, नम्बर प्लेट लिखी बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
युवकों की हरकत पर एसपी ने पोस्ट कर कहा, ‘राह में चलते मुलाकात गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई’
औरैया, 16 मार्च । बाइक के पीछे नंबर प्लेट पर अभी तक आप लोगों ने राम, मोदी, योगी लिखे देखे होंगे, लेकिन अब नंबर प्लेट में पाल साहब की एंट्री भी हो गई है। औरैया के अजीतमल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर युवकों ने रंगबाजी में अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखवाया है। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया है। इनमें से दो सगे भाई हैं। पुलिस को तीनों ने बताया कि उन लोगों ने शौक में ऐसा किया है।
दरअसल, अजीतमल के रहने वाले तीन युवक मंगलवार शाम को किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे। वो जिस बाइक से जा रहे थे उस गाड़ी पर नंबर नहीं बल्कि प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था। बाइक सवार इटावा की ओर जा रहे थे, तभी चेकिंग कर रही पुलिस ने तीनों को रोक लिया। फिर साथ में थाने ले आई। थाने आने के बाद तीनों युवक पुलिस से माफी मांगने लगे।
मामले में कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था। साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर भी गाड़ी पर लगा रखा था। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित पाल, अमर पाल और शिवम पाल बताया है।
मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने भी पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट पर पूरी बात बताते हुए ये भी लिखा है कि ये तो वही बात हो गई, ‘राह में चलते मुलाकात गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई।’ प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई है।