बीएसए ने कौंधियारा के सहायक अध्यापक को निलम्बित किया

बीएसए ने कौंधियारा के सहायक अध्यापक को निलम्बित किया

प्रयागराज, 18 जुलाई । विकास खंड कौंधियारा के उमरी तालुका कांटी स्थित उ.प्रा विद्यालय के सहायक अध्यापक महेश चन्द्र शुक्ल के खिलाफ हुई जांच सही पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने देते हुए बताया है कि उसी विद्यालय के सहायक अध्यापक यशवन्त कुमार चौधरी द्वारा की गयी शिकायत को ध्यान में रखते हुए तीन सदस्यों की टीम गठित की गयी थी। जिसमें कोरांव के खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम सिंह यादव, बहरिया के खंड शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र गिरि एवं हण्डिया की खंड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार को नियुक्त किया गया था।



उन्होंने बताया कि जांच समिति द्वारा पांच बिन्दुओं की शिकायत में तीन बिन्दु पुष्टित पाये जाने के दृष्टिगत महेश चन्द्र शुक्ल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन आरोप पत्र पृथक से निर्गत किया जायेगा। प्राविधान के अनुसार महेश चन्द्र शुक्ल को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगी। लेकिन उक्त भत्ते का भुगतान तभी किया जायेगा, जब श्री शुक्ल इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वे किसी सेवायोजन, व्यापारवृत्ति अथवा किसी व्यवसाय में नहीं लगे हैं। निलम्बन अवधि में श्री शुक्ल अपनी उपस्थिति बीआरसी शंकरगढ़ में देंगे।