भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वकर्मा जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी को 73वें जन्मदिन की बधाई दी
भारत की समृद्धि का मूल विश्वकर्मा समाज है : केसरी देवी पटेल
प्रयागराज, 17 सितम्बर । विश्वकर्मा जयंती पर वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में यशोभूमि, भारत मंडपम एवं पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना के उद्घाटन को भाजपा महानगर, गंगापार, जमुनापार के पिछड़ा मोर्चा द्वारा उनके 73वें जन्मदिन पर जिला पंचायत सभागार में एलसीडी टीवी लगाकर मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन पर दिए गए संदेशों को सुना गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद केशरी देवी पटेल ने बाइक रैली का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्वकर्मा समाज के लिए जो पीएम विश्वकर्मा योजना लाई गई है, यह निश्चित रूप से विश्वकर्मा समाज के जीवन में समृद्धि की नई किरण हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में विश्वकर्मा समाज की मुख्य भूमिका है और भारत का मूल तत्व है विश्वकर्मा समाज। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमारी सरकार गरीब और वंचितों की सरकार है और जिन्हें कोई नहीं पूछता उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूछते हैं और उनका कल्याण के लिए कार्य करते हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गण गुरु प्रसाद मौर्य, प्रवीण पटेल, हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, पूर्व विधायक दीपक पटेल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आधुनिक युग के नए विश्वकर्मा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत को गढ़ रहे हैं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने भगवान विश्वकर्मा की जन्म जयंती की सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर आयुष्मान एवं विजय का तिलक लगाकर और केक काटकर उन्हें 73वें जन्मदिन की बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवभारत के नव निर्माता है। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण के लिए आज यशोभूमि, भारत मंडपम का उद्घाटन किया है जो भारत की कीर्ति और यश को आगे बढ़ाएगा और प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च किए गए पीएम विश्वकर्मा योजना न सिर्फ विश्वकर्मा समाज के भाई बहनों के जीवन में प्रकाश लाएगा बल्कि पूरे समाज को समृद्धि की ओर अग्रसर करेगा।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बाइक रैली जिला पंचायत सभागार से शुरू हुई जो मनमोहन पार्क कटरा, हिंदू हॉस्टल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए जिला पंचायत पर समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। संयोजक अभिषेक गुप्ता रहे। इस अवसर पर गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री संजय गुप्ता, आशीष पटेल, ईश्वर चंद्र बिंद, शशि वार्ष्णेय, पदुम जायसवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, देवेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, रईस चंद्र शुक्ला, प्रमोद मोदी एवं सैकड़ो की संख्या में पिछड़ा वर्ग एवं विश्वकर्मा समाज के लोगों उपस्थित रहे।