प्रयागराज: ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी, देखिये पूरी लिस्ट

ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी

प्रयागराज: ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी, देखिये पूरी लिस्ट

प्रयागराज,10 जुलाई । कड़ी सुरक्षा के बीच 21 ब्लाक प्रमुख पदों का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। जबकि दो ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए हैं। चुनाव परिणाम में भाजपा की स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत हुई है। जनपद में सबसे अधिक भाजपा के प्रत्याशी ही विजयी घोषित हुए हैं।



सूचना विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक मेजा ब्लाक में गायत्री देवी 75 मत पाकर विजयी घोषित हुई। इसी तरह उरूवा ब्लाक में 66 मत पाकर आरती देवी ने विजयी हुई। बहरिया ब्लाक में 62 मत पाकर निर्दल प्रत्याशी योगेश पाण्डेय विजयी हुए है। जबकि सपा का प्रत्याशी मात्र एक मत ही पाया और भाजपा के प्रत्याशी शशांक मिश्रा को 50 मत मिले, लेकिन हार गए। हालांकि निर्दल प्रत्याशी योगेश पाण्डेय का सम्बन्ध विहिप से है। उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख थे। जो विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता हैं।



इसी क्रम में कोरांव में 130 मत पाकर मुकेश कोल और जसरा ब्लाक में 44 मत पाकर अजीत सिंह विजयी हुए। बहादुरपुर ब्लाक में 50 मत पाकर अरूणेन्द्र यादव, सैदाबाद 58 मत पाकर राजेन्द्र सिंह विजयी हुए हैं। करछना ब्लाक से सरोज 77 मत पाकर विजय प्राप्त किया। मऊआइमा से अफसरून निशा बिजयी हुई है। धनूपुर ब्लाक से ज्योति यादव 61 मत पाकर बिजयी घोषित हुई। कौड़िहार से मोहम्मद मुजफ्फर 25 मत पाकर ब्लाक प्रमुख पद जीता। वह जेल से न्यायालय के आदेश पर मतगणना कराने आए थे।



इसी प्रकार सोरांव ब्लाक से 46 मत पाकर प्रदीप कुमार, हण्डिया ब्लाक में 56 मत पाकर महेन्द्र कुमार सिंह, माण्डा से 68 मत पाकर प्रगति सिंह ने चुनाव जीता। फूलपुर ब्लाक से 62 मत पाकर विपेन्द्र सिंह जीत हासिल की। इसी तरह शंकरगढ़ ब्लाक से 70 मत पाकर निर्मला ने चुनाव जीता, चाका ब्लाक से 19 मत पाकर अनिल कुमार सिंह विजयी घोषित हुए। होलागढ़ ब्लाक से 58 मत पाकर राम फकीर, सहसों ब्लाक से 27 मत पाकर गीता सिंह ने चुनाव जीता, श्रृंगवेरपुर में 51 मत पाकर कल्पना पाण्डेय विजयी हुई और भगवतपुर से मालती देवी 60 मत पाकर विजयी हुई। जबकि दो ब्लाक प्रमुख निर्विध चुने गए। जिसमें एक भाजपा का प्रत्याशी है।